Viral audio : सीधी में प्राचार्य की गंदी बात : छात्रा से कहा “मां कसम तुम्हारी बहुत याद आती है” ऑडियो हुआ वायरल

Viral audio : सीधी । रीवा के बाद अब सीधी में भी एक प्राचार्य का छात्रा के साथ अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल हो रहा है ऑडियो सामने आने के बाद छात्रा ने रीवा कमिश्नर सहित पुलिस से इस मामले की शिकायत की है शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है
Viral audio : सीधी में प्राचार्य की गंदी बात , मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सीधी जिले के खड्डी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां स्कूल के प्राचार्य धीरेन्द्र सिंह एक 12वीं की छात्रा से फोन पर बातें कर रहे हैं इन बातों से यह स्पष्ट है कि शिक्षक छात्रा को शिक्षा देने के अलावा उसे बहलाने का प्रयास कर रहा है ऑडियो की शुरुआत में ही शिक्षक ने छात्रा से कहा कि “मां कसम तुम्हारी बहुत याद आती है”
Viral audio : सीधी में प्राचार्य की गंदी बात
इसके बाद बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है और छात्रा को शिक्षक कहीं बाहर मेले वगैरह ना जाने की हिदायत देता है और यह भी कहता है कि मेले में जाओगी तुम्हे लोग देखेंगे जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा, इसके साथ ही यह शिक्षक गुरु और शिष्य की पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए छात्रा को आई लव यू भी बोल रहा है
Singrauli News : शहर में केन के बदले टंकी से की जा रही पानी की सप्लाई
Viral audio : सीधी में प्राचार्य की गंदी बात , साथ ही बार-बार यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि कभी किसी को भी चाहे वह आपके परिवार के लोग हो चाहे साथ में पढ़ने वाली सहेलियां कभी किसी को इस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी मत देना, आप भी सुनिए यह आडियो, हालांकि इस ऑडियो की पोस्ट सतना न्यूज़ नहीं करता है
ऑडियो बीते साल अक्टूबर-नवंबर की बीच का है ऑडियो सामने आने के बाद छात्रा और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत की है जहां शिक्षक के ऊपर मामला दर्ज कर सीधी पुलिस जांच में जुटी हुई है