Singrauli News: विज्ञान संकाय में अर्पित व कामर्स में एडलीब मिर्जा ने विद्यालय का बढ़ाया मान

Published by Sunil- Singrauli News: 23 जुलाई। सीबीएससी ने 22 जुलाई को शैक्षिक सत्र 2021-22 की कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। डीपीएस स्कूल विंध्यनगर के छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
Singrauli News:
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के विज्ञान संकाय में अर्पित सिंह व श्रुति मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं समैरा जैन ने 96.20 प्रतिशत अंक, श्रृजीता भट्टाचार्या ने 95.80 अंक, सोमिल अग्रवाल व अरूनांगशु पाल ने 95.40 प्रतिशत अंक, कौष्ठव सरकार 94, क्षितिज कुमार 93.80, दीपाली प्रजापति 93.40, वर्नित सिंह 92.40, पार्थ चिराग कुमार महेता 92, ऋषिता भट्टाचार्जी 91.80, आदित्य शाह 91.40, अंशिका शाह व हेमंत झा, शीर्षांश मिश्रा, अनुष्का निरत ने 91 प्रतिशत अंक व मयंक धर द्विवेदी 90.60 तथा अभिसार सिंह ने 90.40 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Singrauli News:
इसके अलावा कामर्स संकाय से एण्डलीब मिर्जा ने 96.60 प्रतिशत के साथ प्रथम, सागर कुमार सोनी 96.40 द्वितीय व अनुश्री गुप्ता ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि विवेक कुमार सोनी 94.40, आदित्य केशव रघुवंशी 92.40 एवं जय गैरोला ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया है। प्रधानाचार्य डॉ.जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने सभी छात्रों को उनकी शिक्षा के प्रति निष्ठा, अटूट परिश्रम से प्राप्त अभूतपूर्व सफलता पर छात्रों तथा उनके माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूरा विद्यालय परिवार छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर अत्यधिक हर्षित हैं।
Singrauli News:
कक्षा 10 वीं में नित्या सिंह ने हासिल किया 99 प्रतिशत अंक, किया टॉप
सीबीएससी के आज घोषित परीक्षा परिणाम में डीपीएस विद्यालय विन्ध्यनगर की नित्या सिंह ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है। वहीं अंकिता झा व अथिरा वी जे ने 98, श्रेष्ठा शर्मा 97.6, अनुष्का मोदी 97.2, अनन्या वर्मा 97, आर्ची जायसवाल 96.6, आयुष्मान सिंह,निकिता सुकुल, साहिल चौधरी, मोहम्मद फैजान ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

Singrauli News:
इसके अलावा वर्तिका जैन 96.2, अक्षत राठौर, कुश कपूर, प्रांजली उपाध्याय, राजलक्ष्मी सिंह ने 96 प्रतिशत अंक, उर्वी गौतम 95.8, आरूषि लोहिया व रितेश कुमार 95.6, अहाना शरण,याहया खान 95.4, मोनिशा शिंदे व अमन आदित्य केशरी 95 प्रतिशत अंक, श्रेया साहा,पर्थ दुबे, शशांक मनि त्रिपाठी, सृष्टि जायसवाल ने 94.8, शौर्य सिंह, अंशिका मोहंती, श्रेया सिंह 94.4, अंशिका सिंह 94.2, रिशित वर्मा व विनायक सारस्वत ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
इसे भी पढ़े-Singrauli News: एमएससी अध्ययनरत यशोदा बनी सबसे कम उम्र की जिपं सदस्य
इसके साथ ही जितिशा परिहार 93.6, प्रतिमा द्विवेदी 93.4, सोहम भट्टाचार्य 93.2,कीर्ति सिंह गहरवार व युवराज सिंह ने 93 प्रतिशत अंक, भाग्य रंजन सिंह 92.8, शारन्या लोहिया व सुदक्षिना दान ने 92.6, श्रव्या मल्लिक 92, कृष मनि त्रिपाठी 91.8, विवेक कुमार 91.4, सुष्मिता सौरभ व वन्या तिवारी 91.2, अमित कुमार शाह, सुजल सिंह, युवराज सिंह 90.6, लीजा रवि, मुस्कान कुमारी, मुस्कान केशरी ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।