Singrauli News: जिला पंचायत सदस्य के 124 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में 8 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

Singrauli News: 11 जून। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के कार्यक्रम घोषित किये गये है। जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 10 जून को अभ्यर्थियो द्वारा नाम निर्देशन वापस लेने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद के लिए बचे अभ्यर्थियो को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना ने किया।
Singrauli News:
वहीं आज नाम वापसी के अंतिम दिवस आठ अभ्यर्थियों के द्वारा स्वेच्छा से अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया गया। जिसमें वार्ड क्र. 1 से 1 प्रत्याशी, वार्ड 3 से 1 प्रत्याशी, वार्ड क्र. 5 से 1 प्रत्याशी, वार्ड 7 से 1 प्रत्याशी, वार्ड 10 से 2 प्रत्याशियो के द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस किया गया। वहीं वार्ड 14 से 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन वापस लिया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बचे अभ्यर्थियो को चुनाव प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया गया।
Singrauli News:
इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सिंगरौली जिले के लिए नियुक्त चुनाव प्रेक्षक दिनेशचंद सिंधी, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला मौजूद रहे। इसी प्रकार से जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचो एवं पंचो के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह जनपद वार आवंटित किये गये।
Singrauli News:
इन प्रत्याशियों ने वापस लिया पर्चा
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्र में आज नाम वापसी के अंतिम दिन 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फार्म वापस लिया है। इनमें वार्ड क्र.1 से विजय लक्ष्मी पति दीपक कुमार निवासी उर्ती, वार्ड क्र.3 से चन्द्रभान पिता रामशिरोमणि निवासी कोरसर कोठार, वार्ड क्र.5 से सलिता पति गणेश प्रजापति निवासी तिनगुड़ी, वार्ड क्र.7 से संध्या पति दिलशरण निवासी कठदहा, पुरैल, वार्ड क्र.10 से कुसुम देवी पति लाल कुमार सिंह निवासी गोपला व सीमा पति पुष्पेन्द्र सिंह निवासी नैकहवा तथा वार्ड क्र.14 से मंगाली साहू पिता रामनाथ निवासी ढिलरी बैरदह व धनेश कुमार पिता लालमणि गुप्ता निवासी चितरंगी ने नाम निर्देशन फार्म वापस लिया है।
Singrauli News:
धनहा पंचायत के उम्मीदवार रावेन्द्र निर्विरोध सरपंच निर्वाचित
देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनहा के सरपंच पद प्रत्याशी रावेन्द्र द्विवेदी निर्विरोध चुन लिये गये हैं। वहीं सभी 14 वार्ड पंच भी निर्विरोध चुने गये हैं। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक धनहा ग्राम पंचायत अनारक्षित मुक्त से सरपंच पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें आज नाम वापसी के आखिरी समय तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फार्म वापस लेते हुए रावेन्द्र द्विवेदी को समर्थन दे दिया।
इसे भी पढ़े-Utility News: 6जी के आने के बाद बदल जाएगी दुनिया! शरीर के अंदर डाल दी जाएगी ये चीज
वहीं पंच पद के एक-एक प्रत्याशियों ने भी अपने पर्चा वापस कर लिये। रावेन्द्र द्विवेदी दूसरी बार सरपंच बनेेंगे। इसके पहले चितरंगी के खम्हारडीह पंचायत के सरपंच,पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। धनहा पंचायत का इस अप्रत्याशित परिणाम से रावेन्द्र द्विवेदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
इसे भी पढ़े-Singrauli News : मारपीट व हत्या के प्रयास के तीन आरोपी पहुंचे जेल