दिव्यांग के साथ गैंगरेप, चार आरोपी धराये Bargawan पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली 12 मई। Bargawan पुलिस ने छत्तीसगढ़ प्रांत के दिव्यांग युवती के साथ गैंगरेप करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रांत की एक दिव्यांग युवती को मोबाइल के माध्यम से आरोपियों ने सरई इलाके में बुलाया था । जहां युवती के साथ Bargawan थाना क्षेत्र के एक सुनसान जगह में ले जाकर दुराचार किया ।
सूत्र बता रहे कि बेहोशी हालत में युवती पड़ी रही । राहगीरों ने जब इसको देखा तो पुलिस को इत्ला दी पुलिस मौके से पहुंच दिव्यांग युवती का इलाज कराया । होश में आने पर युवती ने पूरी घटना की आपबीती सुनाई ।
Bargawan पुलिस ने राजू सहित चार आरोपियों को दबोचने के लिए टी आई आरपी सिंह टीम गठित किया । जहां आरोपियों को पकडऩे में सफ लता हासिल की है पर इनके कब्जे से मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद हुआ है।
Kangana के Show Lockup में विजेता बने Munnavar Farooqui
उक्त कार्रवाई में टी आई आरपी सिंह के साथ-साथ प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव एवं अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।