युवा समाजसेवी रत्नाकर चतुर्वेदी ने दो सगी बहनों की शादी में दिया बड़ा उपहार

सतना युवा समाजसेवी रत्नाकर चतुर्वेदी ने दो सगी बहनों की शादी में दिया बड़ा उपहार टीवी फ्रिज, अलमारी, बेड सहित दिये हजारो रुपये कीमत के सामान, राधा और रेखा की गृहस्ती बसाने दिया उपहार दोनो बहनों के चेहरे में चमक तो पिता की चिंता हुई दूर, दिल खोलकर शिवा बने है सतना जिले के लिए दानवीर
सतना जिला के भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकरी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा ने आज दो सगी बहन निवासी मैहर बाईपास संगम बेला के समीप बनी बस्ती में रहने वाले भोला पांडेय गरीब परिवार से है उन्होंने जब दोनों बिटिया की शादी के बारे में शिवा से बताया तो शिवा यह जानकर बहुत खुश हुए पर दो बिटिया की शादी एक दिन एक मंडप में ये जानकर थोड़ा हैरानी हुई,
शिवा ने बस्ती में रहने वाले लोगो से पता किया जानकारी ली तो पता चला कि पिता के पास देने के लिए समान कम है पिताजी परिजन काफी परेशान है तभी शिवा ने दोनो बहने राधा पांडेय और रेखा पांडेय के लिए 2 अलमारी,2 फ्रिज,2 कूलर, 2 बेड,2 टीवी , 2 बक्सा जैसी उपयोगी समान ख़रीदकर शादी के दिन लेकर बस्ती पहुचे वहाँ पहुँचकर बहनों से मिलकर उपयोगी समान भेंट किए और दोनों बहनों से मिलकर शादी की शुभकामनाएं दी,
बिटिया के माता पिता से मिलकर शिवा ने दोनो बिटिया की शादी की शुभकामनाएं देकर कहा कि अब आपकी बिटिया मेरी बहने है इस भाई से इन बहनों के लिये जो हो सकेगा वो सैदव निःस्वार्थ भाव से मदद करेगा, परेशान नही होइए दोनो बिटियो को अच्छे से विदा कीजिए जहाँ जरूरत लगे पुनः बताईयेगा आपका बेटा एवं इन बहनों का भाई सैदव खड़ा है, यह उपहार पाकर दोनो बहनों के आंखों में खुशी के आशु आ गए और माता पिता उपहार की भेंट पाकर शिवा को गले लगाकर आशीर्वाद दिए, शिवा ने बताया कि अब से यह फाउंडेशन इसी प्रकार से लोगों की सैदव मदद करेगा।