परशुराम जयंती पर शोभायात्रा का शहर वासियों ने किया स्वागत, विशाल भंडारा शामिल हुए विप्र बंधु

सतना धवारी स्थित परशुराम परिसर में भगवान परशुराम जयंती पर आज शोभा यात्रा में शामिल होने दूरदराज से विप्र बंधु उपस्थित होकर मंत्र उच्चारण के साथ सुबह वैदिक रीति रिवाज के साथ अनुष्ठान पूजन हवन एवं चालीसा पाठ के साथ उपनयन संस्कार कराए गए उपरांत आरती मे भावविभोर होकर विप्र बंधुओं ने आराधना की।
तदुपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया गया श्रद्धालु भक्तजन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम से आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इनकी रही उपस्थिति राजेश दुबे कैलाश द्विवेदी संदीप गर्ग अतुल शुक्ला आशीष शुक्ला संदीप मिश्रा भालू रामेश्वर तिवारी रामकुमार तिवारी महेश तिवारी गब्बर पांडे संजीव शुक्ला ऋषि शुक्ला राजकुमार शुक्ला अमन दुबे जितेंद्र दीक्षित राजेश त्रिपाठी नीलू सहित हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रभु श्री परशुराम जी की आरती उतारकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।