सतना में नरवाही की आग का तांडव, वृद्ध महिला की जलकर हुई मौत, पुत्र और पोता भी झुलसे

सतना में सोमवार को नरवाही की आग का तांडव, करही गौरा गांव में आग की चपेट में आया गरीब का आशियाना, आग की चपेट में आने से 80 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई, वहीं वृद्ध महिला का पुत्र और नाती भी आग में झुलसे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, कल अहिरगांव गांव में लगी थी नरवाही में आग, 10 किलोमीटर दूर करही गौरा तक पहुच चुकी आग, अहिरगांव, भाद, करही और गौरा गाँव के कई किसानों की फसल भी हुई खाख, आग बुझाने के प्रयास जारी।
बताया गया कि बीते रविवार को अहिरगांव गांव ने नरवाही में आग लगी थी जो लगातार फैलती ही जा रही, ये आग 10 किलोमीटर दूर करही गौरा गांव तक पहुच गई। इस आग की चपेट में दो दर्जन छोटे किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गई जो पशुयों के भूषा के लिए हाथों से फसल काट रहे थे।
इतना ही नही आग करही गौरा गांव के आदिवासी बस्ती को चपेट में लिया, जहां बैजनाथ विश्वकर्मा के कच्चे मकान को आग ने अपनी आगोश में ले लिया और देखते देखते आग पूरे घर मे फैल गई। इस आग से बैजनाथ की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई वही बैजनाथ की 80 वर्षीय बृद्ध मां पार्वती की जलकर घर मे ही मौत हो गई, पार्वती का पूरा शरीर राख में तबदील हो गया।
मां को बचाने के चक्कर मे बैजनाथ और उसका पुत्र सुनील भी बुरी तरह झुलस गया। जबतक स्थानीय लोग आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ राख में तबदील हो चुका था। बैजनाथ शुक्रवार को प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान के लिए एक लाख की क़िस्त मिली थी वो भी राख हो गई। इतना ही नही गौरा गांव ने एक दर्जन किसानों की फसल भी जलकर राख हो गई।
नरवाही की ये आग ने अहिरगांव, भाद, करही, और गौरा गांव तक फैली हुई है। जो लगातार बढ़ रही है, स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने में जुटे है। नगर निगम का एक दमकल भी आग बुझाने में लगा हुआ है, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका, सिर्फ बस्तियों के आस पास की आग पर काबू पाया जा सका है।
घटना की सुचना मिलते ही मौके पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों समेत रैगाव विधानसभा की काग्रेंस विधायक कल्पना वर्मा भी पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की साथ ही शासन से मिलने वाली योजनाओं को लाभ दिलाने की बात कही हैं।