Satna Today News: आपराधिक प्रकरणों में लिप्त होने पर शस्त्र लायसेंस निलंबित

Satna Today News: सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त आरोपी सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी पिता शिव कुमार त्रिपाठी निवासी ग्राम किटहा थाना जैतवारा को जारी शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सतना के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी के विरुद्ध थाना जैतवारा में कुल 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज पाये गये हैं।

Satna Today News: आरोपी के पास 12 बोर की बंदूक भी है। उक्त लायसेंसी बंदूक का खौफ दिखाकर अकसर मारपीट की घटनायें भी करता है और लोगों की डराता-धमकाता भी है। कार्यालयीन अभिलेख के अनुसार अनावेदक के नाम शस्त्र लायसेंस जैतवारा से पंजीकृत होकर 26 दिसंबर 2023 तक वैध है। लेकिन शस्त्र लायसेंस पंजी के अनुसार नियमित समयावधि में शस्त्र दर्ज नहीं कराया गया है।


Satna Today News: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से सहमत होते हुये आरोपी को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने, कानून व्यवस्था और लोक शांति तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये आरोपी सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी का शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।