Satna Today News: रहवासी इलाके में बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग, आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास

Satna Today News: सतना शहर के कृष्ण नगर इलाके में आज तड़के बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल द्वारा आग पर काबू पाने का किया गया प्रयास, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 दमकल पानी से आग पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास, गोदाम संचालक के पास फायर सुरक्षा के मापदंड नहीं पाए गये।

Satna Today News: आपको बता दें कि सतना शहर के कृष्ण नगर इलाके में आज तड़के उस वक्त हड़कंप बच गया जब रहवासी इलाके में बने बारदाना गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, आग लगने से पूरा इलाका दहशत में आ गया, स्थानीय लोगों द्वारा दमकल को सूचना दी गई मौके पर पहुंची दमकल द्वारा कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 25 दमकल पानी से आग पर काबू पाया गया,

Satna Today News: गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, आग फैलती तो आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लेती, इस बारे में फायर सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह परमार ने बताया कि आज सुबह तड़के आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया जिसमें कई घंटे बाद आप पर काबू पाया गया है

इसे भी पढ़े-Satna Today News: फर्जी फायर NOC के सहारे चल रहा समरीटन हास्पिटल, FIR करने की तैयारी
Satna Today News: लेकिन यह जांच का विषय है कि रहवासी इलाके में इतने बड़े गोदाम खुला कैसे हैं और गोदाम संचालक के पास फायर सुरक्षा को लेकर कोई भी मापदंड मौके पर नहीं पाए गए इसके खिलाफ फायर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।