SATNA पुलिस ने अलीगढ़ से पकड़े शातिर अपराधी, चोरी का तरीका जानकर हो जायेगे हैरान

SATNA पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफास किया, जो रेल्वे स्टेशन बस बस स्टैंड में मुसाफिरों का कीमती सामान चोरी करते थे। बीते दो दिन पूर्व सतना बस स्टैंड से एक महिला यात्री का गहने और कीमती सामान से भरा बैग पार किया था। चोरों ने करीब दस लाख की चोरी की थी, घटना की रिपोर्ट कोलगवां थाने में दर्ज हुई थी।
SATNA पुलिस की विशेष टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिऐ जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा, चारो आरोपी उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ हाथरस एटा और फरुखाबाद के निवासी है, इन आरोपियो ने सतना जिले में पिछले छः माह में पांच चोरियों को अंजाम दिया था।

SATNA पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर टीआई कोलगवां देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने प्रयागराज उत्तरप्रदेश में दविस दी और अपरोपियो को गिरफ्तार किया। ये आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल बदल कर चोरी की बारदात को अंजाम देते थे।

Swiggy अब ड्रोन से पहुंचाएगा घर घर किराना, इन शहरों में शुरू होगा ट्रॉयल
कई शहरों में इनको संरक्षण देने वाले भी थे जहाँ आकर ये रुकते थे और बारदात कर रफूचक्कर हो जाते थे, SATNA पुलिस ने दो स्थानीय लोगो को भी गिरफ्तार किया जो चोरी का माल गलाते थे और आरोपियो को पनाह देते थे।