Satna News : गए थे पानी की सप्लाई मांगने, थप्पड़ खाकर लौटे बीएमओ

सतना शहर से लगी लोटस सिटी में बीती शाम हुए एक विवाद का वीडियो सामने आया है, जिसमे मझगवां ब्लाक के मेडिकल ऑफीसर तरुण कांत त्रिपाठी के साथ मारपीट की गई थी, मारपीट की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई है।
दरअसल कालोनी में पानी न मिलने की शिकायत लेकर बीएमओ साहब और कॉलोनी के अन्य लोग बिल्डर के ऑफिस गए हुए थे, जहां बिल्डर के कर्मचारियों और कॉलोनी में रहने वाले लोगों के बीच मेंटेनेंस को लेकर वाद विवाद हो गया,
इस दौरान एक कर्मचारी ने बीएमओ तरुण कांत त्रिपाठी को तमाचा जड़ दिया वही बिल्डर के गुंडों ने सभी को धक्के मार कर ऑफिस से बाहर निकाल दिया, मामले की शिकायत सिविल थाने में की गई है,
आपको बता दें कि पीड़ित पक्ष द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि रेस अभी पानी न मिलने की शिकायत लेकर बिल्डर के ऑफिस गए हुए थे जहां उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई पुलिस ने लोटस सिटी के सुमंत सिंह, संतोष सिंह व सादिक खान के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
बीएमओ डॉ त्रिपाठी ने बताया कि टाउनशिप में प्रत्येक रहवासी से हर माह हजारों रुपए मेंटेनेंस और सुविधाओं के नाम पर वसूले जाते हैं, लेकिन पानी तक नहीं मिल रहा। शिकायत करने पर मैनेजर और उसके गुर्गे अभद्रता- मारपीट करते हैं। इस मामले में टीआई सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी ने बताया कि डॉ त्रिपाठी की तरफ से शिकायत दर्ज की गई है। घटना की जांच की जा रही है।