Satna News : पेट्रोल पंप में अड़ीबाजी कर कर्मचारी से मारपीट के दो बदमाश गिरफ्तार

सतना शहर के पेट्रोल पंप में कल शाम जमकर उपद्रव हुया शरातियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट और लूट की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया और सिविल लाइन पुलिस ने 2 नामजद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज की। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मारपीट करने वाले दोनो आरोपियो को धर दबोचा।
सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत पतेरी रोड स्थित रजा पेट्रोल पंप में दरमियानी 2 बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की,
दरअसल यह विवाद बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद ऑनलाइन पेमेंट और कैश पेमेंट को लेकर बदमाशों और कर्मचारी के बीच मामूली कहासुनी हुई देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि बाइक सवार अप्पी उर्फ अमित तिवारी दूसरा राहुल उर्फ शैलेंद्र सिंह दोनों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी के ऊपर हमला बोल दिया,
और पेट्रोल पम्प के कर्मचारी को दोनों बदमाशों ने मिलकर लात घुसे और जूते से जमकर मारपीट की, घटना की पूरी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा,
जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, वहीं सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपियों अप्पी उर्फ अमित तिवारी राहुल उर्फ शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।