Satna News: हर घर तिरंगा अभियान, युवाओं ने निकाली साईकल रैली

सतना हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता के लिए रविवार को प्रातः सतना शहर मे युवाओं की साईकल रैली निकाली गई, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित झाड़े ने भी साईकल रैली मे सहभागिता निभाकर युवाओं का उत्साह वर्धन किया।
सतना जिले में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चल रहा आज, मगर इस जागरूकता अभियान में भी नियम कायदों को ताक में रखा जा रहा,13 से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान को लेकर आज शहर में साइकल रैली निकाली गई,
इस रैली में बाइक सवार भी शामिल हुए मगर विना हेलमेट के यातायात नियमो को दरकिनार कर ये रैली निकाली जिंसमे जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के साथ नव निर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार भी शामिल हुए। रैली में काफी संख्या में युवा व बच्चे सहभागी बने और शहर में करीब पांच किलोमीटर का सफर साइकल से तय किया।
उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में आगे आगे यातायात के नियमों की अनदेखी होती रही हालकि रैली का समापन सिविल लाइन चौपाटी में हुया। जिला प्रशासन ने हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए लोगो को आगे आने की अपील की गई।