Satna News : अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आज

Satna News In Hindi : सतना मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 30 मई से शुरु होकर 6 जून 2022 को पूरी हो चुकी है।
आपको बता दें कि इसके साथ ही सभी चरणों के लिये नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा का कार्य भी 7 जून 2022 को पूरा कर लिया गया हैं।संवीक्षा में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच पद के लिये जिन अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधि-मान्य पाये गये गये हैं, ऐसे अभ्यर्थी 10 जून 2022 को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ले सकते हैं।
बदल जाएंगे ऑफिस में छुट्टियों के नियम, नए लेबर कोड में कुछ ऐसा होगा प्रावधान
इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार कर इसी दिन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार मतदान (यदि आवश्यक हों) प्रथम चरण के लिये 25 जून, द्वितीय चरण के लिये 01 जुलाई और तृतीय चरण के लिये 8 जुलाई 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा। इसके बाद मतदान केंद्र पर ही मतगणना होगी।