Satna News: जर्जर भवन का बारजा गिरने से बजार में हड़कंप

Satna News: सतना शहर के पन्नी लाल चौक स्थित एक दुकान का जर्जर बारजा अचानक गिर गया, घटना उस वक्त हुई जब बारजे में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके चलते काम कर रहे मजदूर को गंभीर चोट आ गई, जिसे आननफानन में मजदूर को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Satna News:
आपको बता दें कि जर्जर भवन की संख्या सतना में कहीं ज्यादा है, बारिश के दिनों में अक्सर ऐसे भवनों के आसपास हादसा हो जाता है,

इसे देखते हुए नगर निगम ने भी जर्जर भवनों की सूची तैयार की है साथ ही उनके मकान मालिकों को आदेशित किया है कि ऐसे जर्जर भवन को खुद गिरा दे नहीं तो जल्द नगर निगम ऐसे मकानों पर कार्यवाही करेगा।

इसे भी पढ़े-Satna News: पीएचई की लापरवाही, हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहा
Article By Sunil