Satna News: सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के शासकीय भवन में करेंगे रात्रि विश्राम

सतना मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार 25 जून को प्रथम चरण में सम्मिलित जनपद पंचायत सोहावल, उचेहरा और मझगवां की पंचायतों का निर्वाचन संपन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जनपद पंचायत सोहावल, उचेहरा और मझगवां की पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संबंध में तैनात किये गये सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस के पूर्व अर्थात् 24 जून को अपने प्रभार क्षेत्र के किसी शासकीय भवन में विश्राम करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार सेक्टर अधिकारी मतदान दिवस को प्रभार क्षेत्र में सतत भ्रमण करेंगे एवं मतगणना की समाप्ति उपरांत प्रभार क्षेत्र के मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को देने के बाद ही कार्य क्षेत्र छोडेंगे।