Satna News : विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली गई रैली, नियम कायदा भूले CEO

सतना विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मझगवां में जागरूकता रैली निकाली गई, लेकिन इस रैली में नियम कायदों को ताक में रख कर छोटे छोटे बच्चों का उपयोग कर रैली का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर मझगवां जनपद में आज एक रैली का आयोजन हुया, मगर इस रैली में चिलचिलाती धूप में मासूम बच्चों का उपयोग किया गया, रैली मे छोटे छोटे बच्चों को शामिल किया गया और सीईओ मझगवां सुलभ सिंह पुसाम की अगुआई में ये रैली निकाली गई,
जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट और बाल अधिकार आयोग के दिशा निर्देशो स्पस्ट है कि बच्चों का उपयोग रैली या अन्य दीगर कार्यो मे न किया जाए। इसके बाबजूद यहा दिशा निर्देशों का खुला उलंघन हुया। इस जागरूकता रैली का एक वीडियो शोसल वीडियो में वायरल हुआ है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।