Satna News : प्रोफेसर ने दूसरी शादी के लिए अपनी पत्नी को अपनाने से किया इनकार, पत्नी ने कॉलेज में मचाया हंगामा

सतना प्रोफेसर ने कोर्ट मैरिज करके पूरे रस्मो रिवाज के साथ अपनी पत्नी को स्वीकार किया, उसके बाद प्रोफेसर अब अपनी पत्नी को छोड़ दूसरी शादी के जोर जुगाड़ में जुट गया है, इस बात की जानकारी लगते ही पत्नी प्रोफेसर के महाविद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया, मामला नागौद थाना का है।
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफ़ेसर बृजेंद्र सिंह ने पहले एक युवती से प्रेम प्रसंग किया और उसके बाद कोर्ट मैरिज के हिसाब से पूरे रस्मो रिवाज के साथ शादी की रस्म पूरी की, लेकिन अब प्रोफेसर युवती को अपनाने से किनारा काट रहा है,
वही आज युवती प्रोफ़ेसर के महाविद्यालय पहुंचकर साक्ष्य सहित यह आरोप लगाई है कि प्रोफेसर बृजेंद्र सिंह ने उसके साथ कोर्ट मैरिज की है और पूरे रस्मो रिवाज के साथ उन्होंने मुझे अपनी पत्नी स्वीकार किया है लेकिन अब वह मुझे अपने साथ रखने से इंकार कर रहे हैं और यह भी तय हुआ कि कोरोनाकाल के बाद विधिवत शादी करेंगे,
युवती का आरोप है कि अब प्रोफेसर शादी से तो मुकर रहा है बल्कि साथ रखने से भी इंकार कर रहा है, बताया कि अब वह दूसरी शादी करना चाहता है। इन सब के बीच युवती ने कॉलेज पहुच जमकर हंगामा किया, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नागौद पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।