Satna News : तेज रफ्तार का कहर, एक की मौत दो घायल

सतना चित्रकूट मार्ग में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं वही एक बुजुर्ग की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई है, मृतक का नाम कुआं गांव निवासी नाथूलाल सिंह बताया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार दुर्घटना के शिकार हुए लोग चित्रकूट जानकीकुंड अस्पताल से नत्थू लाल सिंह के आंखों का इलाज कराने के लिए जा रहे थे, तभी कोठी थाना क्षेत्र के वन विहार ढाबे के पास स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए,
वही बुजुर्ग नत्थू लाल को भी गंभीर चोटें आई स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से सभी को कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही नत्थू लाल की मौत हो गई, घायलों का इलाज कोठी अस्पताल में जारी है, घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है, वहीं पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।