Satna News : चित्रकूट हॉस्टल में नर्सिंग की छात्रा ने जहर खाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

सतना जिले के चित्रकूट स्थित सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट परिषर में आज एक नर्सिंग की छात्रा ने जहरीला प्रदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा प्रभा मिश्रा सदगुरु नर्सिंग कालेज की त्रितीय वर्ष की छात्रा थी, जो कालेज के हॉस्टल में अपनी छोटी बहन के साथ रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात छात्रा ने जहर का सेवन किया और आज सुबह होस्टल में ही मौत हो गई, कालेज प्रबंधन द्वारा छात्रा के परिजनों के साथ ही पुलिस को दी गई जानकारी। मौके पर पहुची चित्रकूट थानां पुलिस ने जांच पड़ताल सुरू कर दी है।
मृतिका छात्रा प्रभा मिश्रा की बीते नवंबर महीने में भरत कूप थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरारी गांव में शादी हुई थी। मृतका के माता पिता ग्राम हस्तम थाना अतर्रा जिला बांदा यूपी के रहने वाले हैं।
छात्रा की आत्महत्या की बजह का खुलासा अभी नही हुया है। आशंका जताई जा रही कि मृतका शादी से खुश नही थी। पुलिस मामले की तप्तीस कर रही है।परिजन भी मौत की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे।