Satna News : जिला पंचायत के सदस्य पद के लिये 324 अभ्यर्थियों के नामांकन वैध, 3 नामांकन हुये निरस्त

सतना त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान जिला पंचायत के कुल 26 वार्डों में सदस्य पद के निर्वाचन हेतु कुल प्रस्तुत 324 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र विधि-मान्य पाये गये हैं।
इसी प्रकार 3 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्र अविधि-मान्य होने पर निरस्त कर दिये गये हैं। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर अनुराग वर्मा की उपस्थिति और निर्देशन में जिला पंचायत के 13 वार्डों के लिये नियुक्त एआरओ नीरज खरे ने अपने खंड में प्राप्त कुल 185 अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 20 में श्रवण कुमार और वार्ड क्रमांक 25 में विमला डोहर द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्र अविधि-मान्य होने पर निरस्त कर दिया गया है। एआरओ श्री खरे के प्रभार क्षेत्र में शामिल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 7, 8 और 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 में अब 183 अभ्यर्थी शेष रहे हैं।इसी प्रकार जिला पंचायत के 13 वार्डों के लिये नियुक्त एआरओ सुरेश जादव ने अपने खंड में प्राप्त 142 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की।
इस दौरान वार्ड वार्ड क्रमांक 9 में सुशीला देवी यादव द्वारा प्रस्तुत नाम-निर्देशन पत्र अविधि-मान्य होने पर पर निरस्त कर दिया गया है। एआरओ श्री जादव के प्रभार क्षेत्र में शामिल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 में अब 141 अभ्यर्थी शेष हैं।