Satna News: दुर्घटनाओं को रोकने हेतु परिवहन विभाग ने जारी किये दिशा निर्देश

Satna News Today : सतना अतिरिक्त क्षेत्रीय परिहवन अधिकारी ने समस्त यात्रीयान, स्कूल बस, मालयान स्वामियों एवं चालकों, परिचालकों से अपील की है कि वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने हेतु वाहन का मेन्टेनेस जैसे ब्रेक गियर, वाईपर, छत तिरपाल,हेडलाईट इंडीकेटर आदि जाँचने के उपरांत ही वाहन संचालित करने की अपने स्टॉफ को अनुमति दें।
उन्होंने बताया कि अपने वाहन चालकों के चालक लायसेंस श्रेणी वैधता की जाँच कर ले एवं उन्हें निर्देशित करें कि वर्षाकाल में किसी पुल/पुलिया पर पानी होने की दशा में वाहन को किसी भी स्थिति में न चलावें।
वर्षा होने की स्थिति में वाहन की गति धीमी एवं नियंत्रित रखें व यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। इसके अतिरिक्त सड़कों पर गढ़्ढों में पानी भरे होने की दशा में वाहन सुरक्षित रूप से चलायें, सिंगल रोड होने की स्थिति में वाहन रोककर सावधानी पूर्वक क्रासिंग करें एवं वाहन चलाते समय नशा न करें तथा शराब पीकर वाहन न चलाये।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिहवन अधिकारी ने बताया कि बगैर फाटक वाली रेल लाईन, संकरी पुलिया पर सावधानीपूर्वक चले, रेस ड्राईविंग, ओव्हर टेकिंग एवं लापरवाही से वाहन न चलायें। वाहन में फर्स्टएड बाक्स जिसमें वैध समय सीमा की दवाईयां हो यह सुनिश्चित कर लें।
वाहन के समस्त कागजात जैसे मुख्यतः परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण जाँच प्रमाण-पत्र एवं अन्य वाहन संबंधी दस्तावेज चेक कर ले एवं उनके वैध होने की स्थिति में ही वाहन संचालन करें। नागरिकों व यात्रियों की सुरक्षा तथा सड़कों की क्षति से बचाने हेतु यात्री यान एवं मालयान में ओव्हरलोडिंग न करें।
यात्री वाहन में आवश्यक आपातकालीन द्वार पूर्ण रूप से उपर्युक्त है अथवा नहीं? कृपया जाँच करें तथा अन्य ऐसे आवश्यक उपाय जो परिस्थितियों अनुसार आवश्यक हांं किये जावें।