Satna News: दहेज हत्या के आरोप में मां बेटे गिरफ्तार, नंदोई फरार

सतना नवविवाहिता के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने के मामले में रामपुर पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है, नवविवाहिता ने घर की रसोई के म्यार में फंदा बनाकर लगाई थी फांसी, मायके पक्ष ने दहेज हत्या कर लगाया था आरोप।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता की मौत के ससुर शंकर लाल यादव निवासी ऐरा ने थाना रामपुर बाघेलान आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि बहू राधा यादव उर्फ रंजू पति दिलीप यादव उम्र 20 वर्ष ने घर के रसोई में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर रामपुर पुलिस ने मर्ग क्र. 97 / 2022 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर शव पंचनामा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तहसीलदार के द्वारा किया गया एवं शव का पी.एम. कराया गया। मृतिका नवविवाहिता होने से मर्ग की जाँच ख्याति मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला सतना द्वारा की गई,
सम्पूर्ण मर्ग जाँच में पाया गया कि आरोपी पति दिलीप यादव पिता रामा यादव, सास बुट्टन यादव पति रामा यादव दोनो निवासी ग्राम ऐरा एवं नंदोई हेमू यादव द्वारा मृतिका राधा यादव से दहेज में मोटर सायकल की माँग की जाती थी जिनकी प्रताड़ना से दुखी होकर मृतिका राधा यादव रसोई की छप्पर में फासी लगाकर आत्महत्या कर ली,
जिस पर उक्त आरोपियो के विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान में अप.क्र. 521/2022 धारा 304बी, 498ए, 34 ता.हि. 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिस पर आरोपी दिलीप यादव, सास बुट्टन यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।