Satna News : कीटनाशक खाने से मां बेटी की मौत, बेटे की घायल गंभीर

सतना जिला अस्पताल में आज कीटनाशक खाने से मां बेटी की मौत हो गई, वहीं बेटे की हायल गंभीर बनी हुई है, मृतक महिला पन्ना जिले छीगउरा गांव की रहने वाली है, जिसे दो बच्चों के साथ सतना जिला अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया था, बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के कारण मां ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
आपको बता दें कि घटना पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र की है, जहाँ छिगउरा गांव में माँ ने अपनी बेटी और बेटा को कीटनाशक खिला दिया और खुद भी कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, प्रारंभिक उपचार के बाद तीनों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया,
जहां इलाज के दौरान 30 वर्षीय किरण पाठक और उसकी 11 वर्षीय बेटी भारती की मौत हो गई वही बेटा अर्पित की हालत गंभीर बनी हुई है, घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है हालांकि मृतिका के मायके पक्ष में प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस द्वारा घटना पर मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।