Satna News: नगर पालिक निगम सतना के अध्यक्ष पद के लिये सम्मिलन 8 अगस्त को

सतना नगर निगम चुनाव होने के बाद भाजपा के महापौर बनने के बाद नगर निगम के अध्यक्ष के उम्मीदवार को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां गुड़ा गणित कर रही है, नगर निगम में भले ही महापौर भाजपा बन गए है,
लेकिन ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस किसी ने अध्यक्ष उम्मीदवार की घोषणा अभी तक नहीं की है गौरतलब है कि सतना शहर के 45 वार्डो में भाजपा के 20, कांग्रेश के 19 पार्षद एवं बहुजन के और 6 निर्दलीय पार्षद बने हैं।
आपको बता दें कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के दावेदारों की बात करे तो भाजपा के वरिष्ठ पार्षद गोपी गिलानी, राजेश चतुर्वेदी पालन, वंदना प्रसेनजीत सिंह, नम्रता सिंह, के नाम सामने आ रहे है, वहीं कांग्रेस पार्टी से श्रीमती कमला सिंह, श्रीमती रजनी राजकुमार तिवारी, रावेंद्र सिंह मिथलेश, और अशरफ अली बाबा का नाम शामिल है।
8 अगस्त को होगा अध्यक्ष पद के लिये सम्मिलन
सतना मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 की उप धारा 3 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिक निगम सतना के हॉल में अध्यक्ष पद के लिये सम्मिलन 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 के तहत नगर पालिक निगम सतना के निर्वाचित पार्षदों में से अध्यक्ष पद का निर्वाचन अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के भीतर संपन्न कराया जाना आपेक्षित है।