Satna News: चिकन खरीदने के विवाद से बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर, प्रशासन ने किया कंट्रोल

सतना शहर के राजेंद्र नगर इलाके में आज शाम जमकर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए, लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन गई, इस विवाद में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल राजेंद्र नगर स्थित सैफ डॉग सेलर नाम से एक दुकान है जो चिकन बेचने का भी काम करता है, उस शॉप पर कुछ ग्राहक चिकन लेने के लिए गए, जहां रेट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बढ़ा तो दुकान मालिक और उसके आधा दर्जन से ज्यादा साथियों ने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी,
जिसमें 3 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए, इस विवाद की खबर लगते ही ग्राहक पक्ष के आधा सैकड़ा लोग मौके पर पहुंच गए और दुकान में तोड़फोड़ कर दी, जिसे देख दुकानदार और उसके साथी दुकान छोड़कर फरार हो गए, लेकिन पब्लिक का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा था,
इस दौरान असामाजिक तत्वों ने भी दुकान में रखे सामान को लूटने में जुट गए दुकान में रखे अंग्रेजी नस्ल के कुत्ते खरगोश व अन्य जानवरों को असामाजिक तत्वों ने लूट कर चलते बने, वही विवाद के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, राजेंद्र नगर से धवारी जाने वाले मार्ग में लोगों ने चक्का जाम कर दिया,
स्थिति बेकाबू होती देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया हल्का बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ा गया, तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आई, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दो पक्षों का विवाद होने से ऐसी स्थिति निर्मित हुई है, फिलहाल भारी पुलिस बल के आने के बाद स्थिति को कंट्रोल में कर लिया गया,
मामले पर पुलिस जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना में ग्राहक पक्ष की ओर से एक आर्मी मैन विक्रम सिंह उम्र 30 वर्ष और उसके साथी रवि प्रताप सिंह उम्र 21 वर्ष, सूरज जैन उम्र 34, वर्ष सूरज नगर उम्र 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां घायलों का उपचार जारी है।