Satna News : भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन, जिले में लगातार जारी है कार्यवाही

सतना मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप भू-माफियाओं और आपराधिक तत्वों के रसूख को ध्वस्त करने के साथ-साथ शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिये प्रदेश के जिलो में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम कोलाड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद धीरेन्द्र सिंह, तहसीलदार की उपस्थिति में एवं पुलिस बल के सहयोग से पटवारी हल्का नंगर 31 आराजी नंबर 342/1, 343, 347, 339 कुल किता 4 कुल रकबा 7.061 हेक्टेयर पर कब्जा किये गए भू-माफियो से म.प्र. शासन की भूमि को मुक्त कराया गया।
इसी प्रकार एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी ने ग्राम हरिहरपुर में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना की पाइपलाईन बिछाने में अवरोध कर रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुये कार्य प्रारंभ कराया और दबंगो के अतिक्रमण में लिये गये हैंडपंप को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया।