Satna News: प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में लापरवाही बरतने पर श्रम निरीक्षक निलंबित

सतना श्रमायुक्त मध्यप्रदेश वीरेन्द्र सिंह रावत ने सहायक श्रमायुक्त कार्यालय सतना में पदस्थ श्रम निरीक्षक रमाकांत लोधी को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, कर्तव्य के प्रति लापरवाही
और प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी पेंशन योजना में उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में श्रम निरीक्षक के पहाड़ी और जसो में
प्रधानमंत्री मानधन श्रम योगी पेंशन योजना के पंजीयन हेतु लगाये गये शिविर में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने संबंधित श्रम निरीक्षक रमाकांत लोधी को निलंबित करने के निर्देश दिये थे। निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय निलंबन अवधि में श्रम पदाधिकारी कार्यालय सीधी नियत किया गया है।