Satna News: ओढ़की टोलप्लाज़ा के गुंडों ने बेकसुर युवक की बेरहमी से की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Satna News Today : अमरपाटन ओढ़की टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर मिली लाश के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अन्य फरार हैं। सभी ने युवक को चोर समझकर पीटा था, जिससे उसकी जान चली गई।
मृतक महाराष्ट्र का रहने वाला था। जिसे आरोपियों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ओढकी टोलप्लाज़ा के गुंडों ने तालिबानी स्टाइल में बेकसुर युवक की हत्या को अंजाम दिया। महाराष्ट्र के युवक जय भोसले की हत्या के मामले में अब तक केवल 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जबकि 2 फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस पार्टियां लगातार रेड कार्यवाही कर रही है, पुलिस का कहना है कि जांच में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। अमरपाटन पुलिस ने मीडिया के सामने दिल दहलाने वाली वारदात का किया खुलासा।
यह था मामला
19 जुलाई को नेशनल हाईवे 30 ओढकी टोलप्लाज़ा अमरपाटन के पास खेत में मिली युवक की लाश के मामले में अमरपाटन पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना 19 जुलाई रात की है। 100 डॉयल पुलिस को खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जब मौके पर अमरपाटन पुलिस पहुंची,
जांच मे पुलिस को पता चला की चोरी के शक में हाईवे टोलप्लाज़ा में तैनात कर्मचारियों द्वारा मृतक जय भोसले की लाठी डंडो से पीट-पीट घायल कर दिया था। देर रात तक घायल जय खेत में पड़ा रह गया था, सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते युवक की मौत हो गई।
जांच में पुलिस ने लोगों से पूछताछ की तो पाया की मृतक के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा आरोपी शत्रुघ्न रावत तथा कैलाश साकेत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर हत्या की धारा में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। वही अन्य 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।