Satna News : रीवा जबलपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

सतना रीवा जबलपुर मार्ग पर आज भीषण सड़क हादसा हुया, अमरपाटन के पास बारी मोड़ पर तेज रफ्तार बुलेरो वाहन सड़क से उतर एक झोपड़ी में जा घुसी। इस हादसे में दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई,
जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। दोनो घायलों को सामूदायिक स्वास्थ क्रेंद अमरपाटन लाया गया, जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया। घटना नेशनल हाइवे 30 ग्राम बारी मोड़ के पास की है।
सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर एक महिला पान गुटके का कारोबार करती थी। उसी झोपड़ी में रामपुर बघेलान के साहपुर निवासी दो मोटरसाइकिल सवार पान गुटका लेने रुके थे। अचानक तेज रफ्तार बुलेरो सड़क से बहक कर झोपड़ी में जा घुसी और दोनो युवकों को कुचल दिया।
दुकान संचालिका और एक अन्य राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए है। जबकि बुलेरो सवार दो युवक भाग निकले। अपरपटन थानां पुलिस मामले की तप्तीस कर रही है।