Satna News: EX MLA ध्रुवनारायण सिंह की बहू 62 लाख के गहने लेकर फरार, भोपाल के हबीबगंज थाने में केस दर्ज

Satna News: पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह की बहू पर भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि बहू लगभग 62 लाख के गहने लेकर कई दिनों से फरार हैं। पूर्व विधायक पुत्र इस प्रकरण में फरियादी हैं। ज्ञात हो कि ध्रुवनारायण सिंह मूल रूप से रामपुर बाघेलान के रहने वाले हैं। लंबे समय से वे राजधानी भोपाल में निवास कर रहे हैं।

थाने में की गई शिकायत के मुताबिक घर में करीब 62 लाख रुपए के गहने रखे थे, जिन्हें मृणाली सिंह पत्नी आदित्य विजय सिंह गुपचुप तरीके से अपने मायके पन्ना लेकर चली गईं। हबीबगंज थाने में शिकायत में उल्लेख किया गया है कि बीते साल 7 नवंबर को मृणाली सिंह ने गहने पहनने के लिए मांगे, इसके बाद से लौटाए नहीं।

Satna News:
पति से चल रहा है विवाद
हबीबगंज थाने के एसआई अमित सिंह भदौरिया ने मीडिया को बताया कि मृणाली और आदित्य विजय सिंह के बीच कुछ साल से विवाद चल रहा है। दोनों में किस बात की अनबन है यह स्पष्ट नहीं हो सका। पिछले कुछ महीनों से मृणाली अपने मायके पन्ना में रह रही हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Satna News:
इसे भी पढ़े-Satna News: भालचंद्र फर्जी एनकाउंटर, तत्कालीन एसपी समेत 15 पुलिसकर्मियों पर अपहरण, डकैती व हत्या का केस दर्ज
शेहला हत्याकांड से जुड़ा था ध्रुवनारायण का नाम
पूर्व विधायक की बहू के गहने न लौटने को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही एक बार फिर शेहला हत्याकांड सुर्खियों में आ गया। सीबीआई की जांच में भले ही बीजेपी के पूर्व ध्रुवनारायण को राहत मिल चुकी हो, लेकिन केस पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। शेहला मसूद एक आरटीआई एक्टिविस्ट थी जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग कराने के आरोप पूर्व विधायक पर लगे थे।