Satna News: जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन 29 को, पहले चुना जाएगा अध्यक्ष फिर उपाध्यक्ष

Satna News Today : सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 17 की तहत मध्यप्रदेश पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के उप नियम 2 के तहत सक्षम प्राधिकारी के रूप में पदाभिहित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों के उपसरपंचों के निर्वाचन की सम्मिलन की कार्यवाही के संचालन का दायित्व सौंपा है।
इसके अनुसार जिले की 8 जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के निर्वाचन के लिए सम्मेलन 3 चरणों में होगा। प्रथम चरण में 24 जुलाई को सोहावल जनपद, मझगंवा जनपद और उचेहरा जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों में सम्मिलन होगा।
द्वितीय चरण में 25 जुलाई को जनपद नागौद, अमरपाटन और रामनगर जनपद पंचायत की अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में सम्मिलन होंगे। इसी प्रकार तृतीय चरण में 26 जुलाई को जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान और जनपद पंचायत मैेहर की सभी ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव के लिए सम्मिलन आयोजित किए जायेंगे।
जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए जिले में दो चरणों में सम्मिलन होगा। जिसमे प्रथम चरण में 27 जुलाई को जनपद पंचायत सोहावल, जनपद पंचायत मझगवां और जनपद पंचायत नागौद एवं उचेहरा के जनपद कार्यालयों में सम्मिलन होगा। द्वितीय चरण में 28 जुलाई को जनपद पंचायत मेैहर, रामपुर बाघेलान,

अमरपाटन और रामनगर जनपद पंचायत के कार्यालयों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन होगा। सभी तहसीलदारों को इसके लिए पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। जिला पंचायत सतना के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए 29 जुलाई को सम्मिलन होगा। जिसके लिए कलेक्टर स्वंय पीठासीन अधिकारी होंगे।