Satna News : नरवाई की आग से अमरपाटन नगर पंचायत को लाखों का नुक्सान, दो किसानों पर दर्ज हुई एफआईआर

सतना जिले में नरवाई में आये दिन आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही, नरवाई में आग लगने से जान माल का भी भारी नुकसान हो रहा है, ऐसे में प्रशासन किसानों से लगातार अपील कर रहा कि नरवाई में आग न लगाएं,
इसके बाबजूद किसानों द्वारा नरवाई में आग लगने की लगातार खबरे आ रही, ऐसे में प्रशासन अब शक्त रुख अपना रहा, दो दिन पूर्व नरवाई की आग ने न केवल अमरपाटन से सटे गांव ने तांडव मचाया था बल्कि नगर पंचायत अमरपाटन की सीमा में भी जबरजस्त न्यूक्सान पहुचाया।
नगर पंचायत के कचरा प्रसंस्करण क्रेंद तक आग पहुच गई और कचरा प्रसंस्करण क्रेंद जलकर तबाह हो गया था, जिसके बाद सीएमओ ने आग की घटना की शिकायत अमरपाटन थाने में दर्ज कराई है,
पुलिस दो किसानों पर धारा 188 435 ipc के तहत मामला दर्ज किया है, इस आग से नगर पंचायत को करीब दस लाख का न्यूक्सान हुया है, किसानों ने अपनी खेत की नरवाई में आग लगाई थी जो फैलकर तबाही मचाई थी।