Satna News : फील्ड वर्कर को सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप में कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सचिव गिरफ्तार

सतना जिले के रामपुर बाघेलान थानां अतर्गत उद्द्यानिकी विभाग में फील्ड वर्कर श्रुति द्विवेदी 28 वर्ष ने विगत दो माह पूर्व मानसिक रूप प्रताड़ित होकर घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें दीनापुर निवासी सतीश शुक्ला जो की कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला सचिव के पद पर है।
जिसकी ब्लैकमेल करने के आरोप में मृतक श्रुति द्विवेदी ने लिखित शिकायत देकर अपने ऊपर हो रही मानसिक प्रताड़ना की शिकायत भी की थी। शिकायत में चार लोग थे। मगर एस डी एम रामपुर बाघेलान ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। और अंत मे फील्ड वर्कर उद्द्यानिकी ने तंग आकर सुसाइड कर लिया।
जिसमें सतीश शुक्ला के ऊपर कार्यवाही न होने से रामपुर बाघेलान दौरे पर आए कलेक्टर अनुराग वर्मा को वकीलों ने लिखित शिकायत देकर मामले में दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की थी। जिसमें सिविल लाइन थाने में। मुकदमा पंजीबद्ध कर जाँच के आदेश दिये।
जिसमे सिविल लाइन पुलिस सतीश शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ब्लैक मेलिंगऔर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोपी सतीश शुक्ला जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप मिश्रा का करीबी और पदाधिकारी है,जिसे बचाने के लिए कुछ कांग्रेस नेता तेज प्रयास कर रहे हैं ।