Satna News : कलेक्टर ने मझगवां में देखे जल जीवन मिशन के कार्य

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मंगलवार को मझगवां क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मझगवां ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत भट्टन टोला में बिछाई जा रही पानी की सप्लाई लाइन और अमृत सरोवर चितहरा के तालाब निर्माण का निरीक्षण किया।
सतना जिले के मझगवां ग्राम पंचायत में कलेक्टर ने पेयजल आपूर्ति के कार्यो के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण जनों से रूबरू बातचीत की। उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक निष्पादित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अमृत सरोवर के तहत चितहरा ग्राम पंचायत में बन रहे तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य को 15 जून तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के तहत चितहरा में 22 लाख 44 हजार रुपए की लागत से नवीन तालाब बनाया जा रहा है जिसमें 15वां वित्त, मनरेगा योजना एवं जन भागीदारी के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है।