Satna News : कलेक्टर और एसपी ने लिया निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा

सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 6 जून को जिला मुख्यालय में सहायक रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये दाखिल किये जा रहे नामांकन पत्रों का जायजा लिया,
उन्होने स्वयं भी अभ्यर्थियों से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किये। कलेक्टर ने जिला पंचायद सदस्य निर्वाचन के लिये नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुरेश जादव और नीरज खरे से प्राप्त नामांकन पत्रों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
विभिन्न विकासखंडो के जनपद मुख्यालयों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने जिला पंचायत निवार्चन विभिन्न विकासखंडो के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालयों का निरीक्षण किया और नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सोहावल, मैहर, नागौद और उचेहरा के जनपद कार्यालयों में प्राप्त किये जा रहे नाम-निर्देशन पत्र की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम नागौद धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे, एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता, तहसीलदार बीके मिश्रा उपस्थित रहे।
प्रेक्षक भी निकले भ्रमण पर
मध्यप्रदेश राज्य निवार्चन आयोग द्वारा पंचायत और नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिये नियुक्त प्रेक्षक भारत भूषण गंगेले भी सोमवार को जिले के भ्रमण पर निकले। प्रेक्षक गंगेले जनपद पंचायत सोहावल के रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय पहुंचे। उन्होने यहां पर जनपद पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत पदों के लिये प्राप्त किये जा रहे
नामांकन पत्रों के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी बीके मिश्रा से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता मौजूद रहे। इसके बाद प्रेक्षक जनपद पंचायत नागौद के रिटर्निंग ऑफीसर कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने यहां पर एसडीएम धीरेन्द्र सिंह से पंचायत निर्वाचन के लिये की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।