Satna News: चार जनपद में 3 पर बीजेपी और 1 पर काग्रेंस का कब्जा, चारों में बीजेपी के उपाध्यक्ष

Satna News: सतना जिले के आठ में से चार जनपद के आज आखिरी निर्वाचन हुया जिंसमे तीन जनपद में भाजपा समर्थित प्रत्यशी ने विजय हाशिल किया, वहीं सोहावल जनपद में एक काग्रेंस समर्पित प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
Satna News:
आपको बता दें कि सतना जिले के चार जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज सम्पन्न हुया, जिंसमे नागौद जनपद अध्यक्ष के लिए भाजपा समर्थित अल्पना उमेश सिंह 7 वोट से विजयी हुई तो उचेहरा जनपद में अंजू भार्गवेंद्र सिंह और सोहावल में राजेश रावत काग्रेंस से निर्वाचित हुए।

Satna News:
मझगवां जनपद में लाटरी सिस्टम से जनपद अध्यक्ष का फैशला हुया। दरअसल यहा कांग्रेस समर्थित प्रियंका त्रिपाठी और भाजपा समर्थित रेनू जैसवाल को समान समान मत मिले, दरअसल यहा 25 मतों में से 3 मत निरस्त हो गए और दोनो प्रत्याशियो को 11-11 मत मिले। ऐसे में चिट सिस्टम से भाग्य का फैशला हुया और रेनू जैसवाल विजयी हुई।

Satna News:
हालकि तीन मत निरस्त होने पर तनाव की स्थित बनी रही, निरस्त मत कांग्रेस के पक्ष के थे दो मतों में डबल डबल सील लगी थी जबकि एक मत किनारे से फट गया था और निरस्त हो गया। ऐसे में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

इसे भी पढ़े-Satna News: पुलिस ने घेराबंदी कर कुख्यात शराब तस्कर को पकड़ा दूसरा आरोपी हुआ फरार

बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुचा और स्थित को संभाला। वही उपाध्यक्ष पद पर भी चारो जनपदों से भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई, सोहावल से धर्मेंद्र सिंह, उचेहरा से सुनीता गुलाब पाल, नागौद से प्रेम कुमारी लोधी, और मझगवां से सुनील पाल जीत हासिल की है।