Satna News: एक मौका केजरीवाल को, आम पार्टी का सदस्यता महाभियान शुरू

सतना में आम आदमी पार्टी का सदस्यता महाभियान की हुआ शुभारम्भ, स्थानीय पैलेस से हुआ इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में जिले के राजनीतिज्ञ,वरिष्ठ समाज सेवी,अति विशिष्ट नागरिक, रिटायर्ड कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की।
आयोजित सदस्यता महाभियान कार्यक्रम आप के जिला संरक्षक विजय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं आप के पूर्व जिला संयोजक डा. अमित सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय, यूथ आप प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिक निगम सतना के पूर्व पार्षद महिंद वर्धन सिद्धार्थ पप्पू, यूथ जिलाध्यक्ष राहुल सिंह परिहार के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य नागरिकों,युवाओं, निर्वाचित आप जन प्रतिनिधि, पूर्व प्रत्याशी गणों ने संकल्प लिया कि आगामी पंद्रह दिवस के अंदर जिले में पांच हजार सदस्य बनाएगें। और वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक जिलेभर में “एक मौका केजरीवाल को” के तहत आप सदस्यता महाभियान लगातार जारी रहेगा। प्रिंस यादव कोलगवां के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक युवा साथियों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,
इस मौके पर आप के जिला कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र सहाय सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह, रैंगांव विधानसभा प्रभारी राजा भैया पाण्डेय, आर० बी ० मिश्रा,प्रकाश सिंह चौधरी, गोलहटा ग्राम पंचायत के पंच राजीव लोचन सोनी,रामपुर बाघेलान विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता धीरेन्द्र सिंह,मनीष सतनामी,गोकरण विश्वकर्मा , उमेश गौतम,आनन्द सेन धनन्जय सिंह व नगर पालिक निगम क्षेत्र के पूर्व पार्षद प्रत्यासी प्रभू नाथ तिवारी, सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण मौजूद थे।