सतना कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही, श्रय निरीक्षक निलंबित, विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी का रुका वेतन

सतना सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समय-सीमा की हुई बैठक, बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन के प्राथमिकता के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, एसडीएम, एसके गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह, एचके धुर्वे, राजेश मेहता, सुधीर बेक सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना में लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं होने पर श्रम विभाग पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिले के असंगठित श्रमिकों का पूरा क्षेत्र श्रम विभाग के जिम्मे है, फिर भी 7 हजार पंजीयन का टारगेट पूरा नहीं हो रहा।
निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध केवल दो हजार पंजीयन अब तक हुए हैं। वह भी स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के कार्यकर्ताओं का है। अभियान के दौरान पहाड़ी और जसो के पंजीयन कैंप में श्रम निरीक्षक रमाकांत लोधी के उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने श्रम निरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी से कहा कि पंजीयन का टारगेट पूरा होने तक श्रम विभाग के किसी अधिकारी-कर्मचारी का वेतन ड्रॉ नहीं होगा। इसके साथ ही संबल योजना में नये पंजीयन का कार्य भी तेजी से करें।