Satna News: भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में आज उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Satna News Today : सतना (चित्रकूट) श्रावणी अमावस्या पर्व पर आज लाखो की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचे, मंदाकिनी में स्नान कर भगवान मतगजेंद्र नाथ शिव की कर रहे पूजा अर्चना, कामदगिरि की परिक्रमा कर मनोकामना की पूर्ति की कामना कर रहे हैं श्रद्धालु। यूपी एमपी के दर्जनभर से अधिक जिलों से पैदल चलकर श्रद्धालु पहुंचे।

श्रावणी अमावस्या के दिन आज गुरुवार को चित्रकूट स्थित कामतानाथ मंदिर सहित सभी मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान के दर्शन, पूजन-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही हजारों श्रद्धालुओं पैदल चलकर मंदिर पहुंच कर परिक्रमा कर रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा श्राणवी अमावस्या के मौके पर मंदाकिनी गंगा का स्नान करने के पश्चात भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई।
भगवान कामतानाथ मंदिर के सभी मुखारबिंदों पर भक्तों का जमावड़ा नजर आया। इसी तरह से रामघाट सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ स्नान, ध्यान करती देखी गई। मतगजेंद्र मंदिर में भी मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सीमायी इलाकों के अलावा दूरस्थ जिलों, ग्रामों के लाखों श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़ पड़े और भगवान कामतानाध के दर्शन कर कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा कर रहे है।
पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर तैनात

चित्रकूट में श्रावणी अमावस्या मेला और श्रद्धालुओं की भीड़ तो देखते हुए पहले से ही प्रशासन ने व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई थी। सतना पुलिस ने जिला मुख्यालय से अतिरिक्त बल चित्रकूट में तैनात किया है। इसके साथ ही एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर तैनात हैं और प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं देख रहे हैं।