सतना में एक बार फिर नरवाई की आग ने मचाया तांडव, किसान की पूरी गृहस्थी जलकर हुई राख

किसान नाहर सिंह की पूरी गृहस्थी जलकर बर्बाद हो गई। आग लगातार बढ़ रही। स्थानीय लोग बस्तियों को ओर बढ़ रही आग को बुझा रहे मगर खेतो में आग लगातार फैल रही है। पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो रहे। ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन जब तक देर हो चुकी थी और किसान का घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था,
हालकि अब ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है, एक किसोरी भी आग से झुलश गई। घटना की सूचना पर तहसीलदार अमरपाटन शैलेंद्र शर्मा थाना प्रभारी संदीप भारतीय पहुंचे थे, परिवार से बातचीत कर हर सम्भव मदद का भरोषा दिलाया। घर की आग तो बुझ चुकी मगर खेतो में अभी भी लगातार आग फैल रही है। एक दमकल आग बुझाने में जुटा हुआ है जो ऊँट के मुंह मे जीरा के समान लग रहा है। तहसीलदार की माने तो आग लगातार फैल रही ऐसे में जिला मुख्यालय से अन्य दमकल की मांग की गई है।