Road Accident In Satna : जिले के सरभंगा मोड़ में बड़ा सड़क हादसा, बस आटो की भिड़ंत, दर्जन भर लोग हुऐ घायल।

Satna News In Hindi : सतना जिले के धारकुंडी थाना अंर्तगत सरभंगा मोड़ में बड़ा सड़क हादसा, ऑटो और बस में हुई आमने सामने की भिड़ंत, घटना में ऑटो सवार करीब डेढ़ दर्जन महिला पुरुषो को आई गंभीर चोंटे, सभी घायलों को धारकुंडी पुलिस द्वारा पहुंचाया गया मझगवां अस्पताल,
Salman Khan आधी रात इस अभिनेत्री को करते हैं कॉल , अभिनेत्री ने किया खुलासा
सतना जिले के धारकुंडी थाना के सरभंगा मोड पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब बस और आटो की सीधी भिड़ंत डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये। पांच गंभीर रूप से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, बताया जा रहा है कि चितहरा बिरसिंहपुर मार्ग स्थित सरभंगा मोड पर बस और आटो में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमे डेढ़ दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए। मौके पर पहुंची धारकुंडी पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु मझगंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सतना रेफर कर दिया गया।।शेष 12 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
Tata ने लॉन्च की नई सफारी डार्क रेंज
जिनमे से एक दो लोगो को जिन्हे हेड इंजुरी है उन्हे भी और रेफर किया गया घटना की बजह ओवर लोड ऑटो होना बताया गया । माझिगवा में आज साप्ताहिक बाजार होने के कारण आटो चालक द्वारा अधिक सवारियों को बैठाया लिया गया था। एक ऑटो में 15 ग्रामीण सवार थे । ऑटो अनियत्रित हो गया एयर बस से टकरा गया।
सर्दियों के लिए कौन सा रूम हीटर है बेस्ट, इस्तेमाल से पहले जरूर जान लीजिए