पिता का सपना हुआ साकार, हेलिकॉप्टर से विदा हुई मैहर की बेटी

सतना । हर पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी ससुराल में हर तरह की खुशियां पाएं और जब उसका विवाह हो तो पिता उसके विवाह को यादगार बनाएं, कुछ ऐसे ही हुआ है सतना जिले के मैहर में जहां पिता ने अपनी लाडली बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से की सतना जिले में शादी का एक अनोखा तरीका जहां मैहर के एक ग्राम में जन्मी लाडली बेटी की हेलिकॉप्टर से हुई विदाई, हेलिकॉप्टर से दुल्हन अपने पति संग ससुराल रवाना हुई, बेटी की विदाई के लिए जयपुर से हेलिकॉप्टर मंगाया गया है।
हेलिकॉप्टर से विदा हुई मैहर की बेटी
सतना जिले के मैहर बेल्दरा ग्राम की एक किसान की बेटी की अनोखी बारात, जहाँ दुल्हन अपने दूल्हे के साथ हेलिकॉप्टरर में सवार होकर रवाना हुई, पूरे रस्मो रिवाज के साथ दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई, सतना जिले मैहर बेल्दरा ग्राम सतना रोड निवासी अजय सिंह की लाडली बेटी आयुषी सिंह का विवाह नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह के साथ 27 अप्रैल को हुई, अरविंद रीवा के इंद्रा नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं, आयुषी इंजीनियर हैं और एम टेक करने के बाद इंदौर में सेवारत हैं, आयुषी – अरविंद के विवाह की सभी रस्में मैहर में सतना रोड स्थित अजय सिंह के निवास बेल्दरा हाउस से होनी हैं

बारात 27 अप्रैल को आई और विदाई आज 28 अप्रैल उसके गृह ग्राम पहुंचा हेलीकॉप्टर, दुल्हन की विदाई के लिए उसके पिता ने हेलिकॉप्टर जयपुर से अरिहंत कंपनी का हैं, मैहर में विवाह स्थल के बाजू में ही हेलीपैड बनाया गया है, यह विवाह स्थल भी अजय सिंह के घर के बगल में ही है, अजय सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी का ब्याह शानदार ढंग से हो और उसकी विदाई भी शानोशौकत से हो, अपनी लाडली की शादी उन्होंने नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर से तय की और विदाई के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया

यह उनके परिवार की पहली शादी है लिहाजा वह पूरे धूमधाम से करना चाहते हैं, जिसकी वजह से कुछ अलग करने के चलते उन्होंने दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया, और दूल्हा – दुल्हन हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर रीवा के लिये रवाना हुए, रीवा सैनिक स्कूल के पास हेलीपैड में हेलिकॉप्टर उतरेगा जहां से नव विवाहित जोड़ा कार से इंद्रा नगर स्थित घर जाएगा।
आंख मारने वाली प्रिया प्रकाश ने अब कराया बोल्ड फोटोशूट, हॉट फोटोज ने तोड़ दी पुरानी छवी
आपको बता से की सतना जिले के मैहर में यह पहला मौका होगा की किसी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से होगी, इसके पहले अभी तक कभी ऐसा नही हुआ, इस बात को लेकर पूरे परिवार में खुशियों को माहौल है, और पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ है।