Satna News : मामा ने रिश्ते में भांजी लगने वाली युवती को बंधक बनाकर की शादी और फिर करता रहा दुष्कर्म , आरोपी गिरफ्तार !

Satna News Today : सतना शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां रिश्ते में मामा लगने वाले एक युवक ने युवती को बंधक बनाकर जबरन शादी की, फिर इसके बाद कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा , मौका पा कर इस कथित मामा के चंगुल से निकल कर युवती अपने परिजनों के पास पहुंची और थाने जा कर युवती ने पुलिस को अपनी आप बीती सुनाई।
बीते दिनों एक युवती के संबंध में दर्ज कराई गई गुमशुदगी एक बड़ी कहानी लेकर सामने आई है, कोलगवां थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी एक परिवार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके परिवार की 23 वर्षीय युवती 4 मई को इंदिरा कॉलेज अपनी कक्षा अटेंड करने गई थी जो घर वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने गुमइन्सान कायम कर तलाश कार्यवाही में जुट गई। गुमसुदा का कोई पता नही चला, अचानक गुमसुदा युवती अपने परिजनों के साथ 21 जुलाई को कोलगवां थाना में आई और घटना के संबंध मे बताई।
युवती ने बताया की जब वह 4 मई को अपने कालेज के लिये निकली थी उसी दौरान उसके रिस्ते के मामा विनीत निगम निवासी हुसैनपुर उ0प्र0 हाल अजयगढ पन्ना के मोबाइल से उसको फोन आया कि तुम कहा हो मै चित्रकूट होटल के पास हूँ, यहा आओ मिलना है, मै वहा पहुंची तो विनीत बोला कार मे बैठो तुमसे कुछ बात करनी है। पहचान के कारण मैं कार में बैठ गयी थी तब विनीत निगम बोला कि चुप चाप गाडी मे बैठे रहो और बाँदा उत्तर प्रदेश ले जाकर एक कमरे में बंद करके चला गया। करीबन एक घंन्टे बाद विनीत निगम वकील के साथ आया और विनीत व वकील द्वारा डरा धमकाकर शादी करने का दबाव बनाया।

आरोपी मामा ने कुछ वीडियो भी अपने मोबाइल मे बना लिये फिर दो कोरे कागजो मे हस्ताक्षर करा लिये फिर दोनो लोग कमरे से बाहर जाकर कमरे का दरबाजा बाहर से बंद कर दिये, फिर रात करीबन 12 बजे विनीत निगम कमरे मे वापस आया और बोला तुम मेरी बीबी बन चुकी हो कोर्ट मे हम दोनो की शादी हो गई है। और मेरे साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया, फिर इसी तरह विनीत निगम रोज रात्रि के समय कमरे मे आता था और मेरे साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाता था
युवती ने बताया की रिश्ते में मामा लगने वाला आरोपी विनीत 12 जुलाई को दरबाजा बाहर से लगाना भूल गया था, उसी दौरान मै कमरे से भाग निकली और सतना आ गई। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जिला सतना में अप.कं. 0/22 धारा 365,366,493,376 ताहि का पंजीबध्द कर असल नं पर कायमी हेतु थाना सिविल लाइन सतना भेजा गया था, जिस पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रं. 479/22 धारा 365,366,493,376 ताहि का पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया है
आरोपी मामा पहुंचा जेल

जांच में आरोपी विनीत उर्फ विक्की निगम पिता स्वं सुधीर निगम उम्र 33 साल निवासी मोरवा थाना गिरवां जिला बाँदाउ.प्र. हाल अजयगढ जिला पन्ना की पता तलास की गयी जिसे दिनाँक 24 जुलाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से एक दिन की पुलिस रिमाण्ड भी ली गयी थी । जिसे 25 जुलाई को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से माननीय न्यायलय द्वारा आरोपी मामा को जेल भेज दिया गया है।