रीवा में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड, ब्रांडेड कंपनियों की 2000 बोरी सीमेंट बरामद

राज्य सरकार कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है, लेकिन रीवा जिले में कालाबाजारी का मुकाबला जारी है. वहीं आज भी अन्य सामानों की कालाबाजारी है, जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय कार्रवाई कर रहा है.
रीवा जिले में पुलिस फिर से सीमेंट की कालाबाजारी पर नकेल कस रही है और जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 5 ट्रक व सीमेंट से लदा एक पिकअप ट्रक को जब्त कर लिया है. नामी कंपनियों के नाम, जिनमें से करीब 2000 बोरी नकली सीमेंट बरामद हुई।
रीवा में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड,

इसे भी पढ़े : Rewa News: Rewa की UPSC छात्रा का इंदौर में सुसाइड- आरोपी अधिकारी का कबूलनामा, मेरे कहने पर ही इंदौर आई थी, हमारे बीच संबंध बने थें
रीवा में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित की गई और सीमेंट की कालाबाजारी चल रही थी. ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बनाने का धंधा चल रहा था। पुलिस को एक ब्रांडेड कंपनी के नाम से सीमेंट से लदे पांच ट्रक और सीमेंट से लदा एक पिकअप ट्रक मिला है।
इसे भी पढ़े : सिर्फ 6,540 रुपए में Nokia का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, लंबा बैटरी बैकअप और धांसू फीचर्स

पुलिस ने यहां से करीब 2,000 नकली सीमेंट, मिक्सर मशीन समेत राख और भारी मात्रा में सीमेंट की बोरियां बरामद की हैं. शुरू में पुलिस को लगा कि यहां नकली सीमेंट का धंधा चल रहा है। 50% ऐश मिक्स के साथ सीमेंट की सप्लाई की गई, पुलिस के आने के बाद ये व्यापारी भाग गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.