Close

Bridal Footwear: शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ब्राइडल फुटवियर, बनाएगा आपको खास

Bridal Footwear: शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ब्राइडल फुटवियर, बनाएगा आपको खास

Photo : Social Media

Bridal Footwear: अब आने वाले दिनों में जिनकी शादी होने वाली है, वो अपनी शॉपिंग शुरू कर देंगे। कहते हैं दुल्हन को अपने लिए कोई चीज सावधानी से खरीदनी होती है क्योंकि शादी के दिन हर कोई दुल्हन को ही देखता है। दुल्हन को ऐसी चीजों का चुनाव करना चाहिए जो देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ आकर्षक भी हो।

अब हम बात करेंगे ब्राइडल फुटवियर की। ये जूते लहंगा पहनने वालों के साथ शादी से लेकर ससुराल पहुंचने तक उनके साथ रहते हैं।

Bridal Footwear: शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ब्राइडल फुटवियर, बनाएगा आपको खास
Photo : Social Media

आपको ऐसे फुटवियर खरीदने चाहिए जो आप पर अच्छे लगें और दूसरों को भी पसंद आएं। किस तरह के फुटवियर की जरूरत है – मुझे बताएं, पहली बात आपकी पसंद है। आप किस तरह के फुटवियर खरीदना चाहते हैं,

Bridal Footwear: शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ब्राइडल फुटवियर, बनाएगा आपको खास
Photo : Social Media

इसके बारे में आपको पहले से पता होना चाहिए, ताकि स्टोर या शोरूम में जाने के बाद आप भ्रमित न हों। अगर आप दुकानदार को अपनी पसंद के बारे में पहले ही बता देंगे तो आपका ज्यादा समय बर्बाद नहीं होगा।

Bridal Footwear: शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ब्राइडल फुटवियर, बनाएगा आपको खास
Photo : Social Media

हाई हील्स पहनने की जरूरत नहीं- अगर आप दुल्हन हैं तो हाई हील्स पहनने की जरूरत नहीं है। आपको दूल्हे की हाइट को ध्यान में रखते हुए हील्स खरीदनी चाहिए, ताकि मैच बेहतर दिखे। हां, अगर दूल्हे की हाइट और आपकी हाइट में ज्यादा अंतर नहीं है तो नॉर्मल हील्स पहनें।

Bridal Footwear: शादी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है ब्राइडल फुटवियर, बनाएगा आपको खास
Photo : Social Media

कंफर्टेबल शूज- आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि लहंगा पहनने के लिए तैयार होने के बाद आपको जूतों को काफी देर तक पहनना है, शूज पूरी तरह से कंफर्टेबल होने चाहिए। फैशन और फैंसी हील्स के चक्कर में न पड़ें।

इसे भी पढ़े- Jio का नया तहलका, एक रुपए ज्यादा देकर लिजिए 28 दिन की एक्स्ट्रा वैधता

इसे याद रखें – जब भी आप एक जोड़ी जूते खरीदें, तो घर आने पर उन्हें लगभग आधे घंटे के लिए पहनें, क्योंकि इससे वे आपके पैरों में ढल जाएंगे। बता दें कि कई बार दुल्हन जूते-चप्पल लेकर आती है, उन्हें घर पर पैक करके शादी के दिन पहनती है और बाद में पहनने पर उन्हें बुरा लगता है।

Article By Manisha

follow me on facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top