Donal Bisht अपने स्टाइल की वजह से आकर्षण का केंद्र हैं लेकिन डोनल बिष्ट के ग्लैमरस गाउन कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। पार्टी का हिस्सा बनें क्योंकि स्पार्कलिंग प्रिंट गाउन में डोनल बेहद खूबसूरत लग रही हैं
इस तरह के आउटफिट के साथ यह जरूरी है कि आप ज्यादा ज्वैलरी कैरी न करें। डोनल के बेहतरीन लुक्स, खूबसूरती निखर कर आती है. कोडर ड्रेसेज हमेशा ट्रेंड में रहती हैं, आप चाहें तो इन्हें रीक्रिएट कर सकती हैं।



इसे भी पढ़े- आंखों को स्वस्थ और तेज बनाने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल
सफेद और नीले रंग का गाउन जितना सिंपल है उतना ही क्लासी भी है। पार्टी के लिए गोल्डन गाउन है अच्छा ऑप्शन, बालों को खुला रखें. सिंपल और कम्फर्टेबल कपड़े, जिन्हें आप बड़े आराम से कैरी कर सकती हैं.
Article By Sunil
follow me on facebook