Close

PM Modi ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

PM Modi ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Photo : Social Media

PM Modi : नई दिल्ली, 25 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ‘उत्तराखंड में रेलवे पटरियों का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण’ राष्ट्र को समर्पित किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को आज देहरादून से दिल्ली के लिए अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल रही है। यह ट्रेन उत्तराखंड के नागरिकों के लिए ‘यात्रा में आसानी’ के साथ-साथ अधिक सुविधा सुनिश्चित करेगी। यह एक्सप्रेस लोगों के यात्रा समय को कम करेगी।

PM Modi ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Photo : Social Media

उन्होंने कहा कि भारत को बड़ी उम्मीद से देखा जा रहा है। भारत को देखने और भारत के सार को समझने के लिए दुनिया यहां आना चाहती है। ऐसे में उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए बेहतरीन अवसर हैं। वंदे भारत ट्रेन भी उत्तराखंड की यात्रा का भरपूर आनंद लेने में मदद करने वाली है।

PM Modi ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Photo : Social Media

रेलगाड़ी संख्या 22458/22457 देहरादून -आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा 29 मई से दोनों दिशाओं से शुरू होगी। रेलगाड़ी संख्या 22458 देहरादून -आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

PM Modi ने देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Photo : Social Media

जबकि वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 22457 आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एल और मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

इसे भी पढ़े-Digvijay Singh: नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराना आदिवासियों का अपमान: दिग्विजय सिंह

विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ यह विशेष रूप से राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव के नए युग की शुरुआत करेगी। यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी है और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से युक्त है।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top