Close

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान को सेना ने किया गिरफ्तार, सैनिकों ने धक्के मारकर बिठाया

एजेंसी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) को अरेस्ट कर लिया गया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने गिऱफ्तार किया। इमरान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islamabad High Court) के कोर्ट रूम से ही अरेस्ट कर लिया गया। इस दौरान उनके समर्थकों ने खूब हंगामा किया।

इन दौरान उनकी सैनिकों से झड़प भी हुई। बतादें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) के खिलाफ तोशाखाना सहित कुल 114 मामले दर्ज हैं। लंबे समय से उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। इसके लिए पुलिस कई बार उनके घर भी गई थी, लेकिन उन्हें अरेस्ट नहीं किया जा सका था।

बताया गया है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए उन्हें घेर लिया गया था। चारों तरफ से सैनिकों द्वारा उन्हें घेर लिया था और उनके वकीलों से भी मारपीट की गई। इस पूरे घटनाक्रम का ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर हो रहा है, जिसमें इमरान खान के वकील जख्मी हालत में दिख रहे हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी का जो वीडियो सामने आया है, उसमे रेंजर्स धक्के मारकर इमरान खान को गाड़ी में बिठाते हुए दिख रहे है।

बेल के लिए पहुंचे अदालत, अंदर जाने से पहले ही सेना ने पकड़ा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख व पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में पाकिस्तान की सेना को लेकर तीखे बयान दिए थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से ही उन्हें सेना ने अरेस्ट किया है, ना की पुलिस ने। इसके पहले भी कई बार इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिश हुई थी, लेकिन पीटीआई के कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर रोक लेते थे। लेकिन इस बार कोई मौका नहीं दिया अदालत के बाहर ही बड़ी संख्या में सैनिक पहुंच गए और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बेल के लिए पहुंचे थे, लेकिन अंदर जाने से पहले ही अरेस्ट कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top