Close

Honda ने लांच किया ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जिसमे बार बार बैट्री चार्ज करने की झंझट खत्म

Honda ने लांच किया ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जिसमे बार बार बैट्री चार्ज करने की झंझट खत्म

Photo : Social Media

Honda EM1: Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा सितंबर 2022 में की गई थी। जापानी दोपहिया कंपनी ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कम दूरी की यात्रा करने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्कूटर की मार्केटिंग की जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम करना शुरू कर दिया है।

बाजार में हर दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं। हालांकि, जब इलेक्ट्रिक कारों की बात आती है तो होंडा का नाम बहुत सक्रिय नहीं रहा है। लेकिन अब जापानी कंपनी ने इस विचार को दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर देखना शुरू किया है।

Honda ने लांच किया ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जिसमे बार बार बैट्री चार्ज करने की झंझट खत्म
Photo : Social Media

Honda EM1:बैटरी विनिर्देश

होंडा नए दोपहिया होंडा EM1 को इलेक्ट्रिक मोपेड कहता है। इसीलिए इसके नाम में ‘ईएम’ भी शामिल है। लिथियम-आयन बैटरी के साथ नवीनतम इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ पेश किया गया है। यह 1.47 kWh की बैटरी द्वारा संचालित होगा जिसका वजन 10.3 किलोग्राम है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 270W का एसी चार्जर दिया गया है।

Honda ने लांच किया ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जिसमे बार बार बैट्री चार्ज करने की झंझट खत्म
Photo : Social Media

Honda EM1: बैटरी को बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म करें

270W AC चार्जर से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। कंपनी ने ग्राहकों को एक विनिमेय बैटरी नेटवर्क प्रदान किया है। जरूरत पड़ने पर यह दूसरी चार्ज बैटरी की आपूर्ति करेगा। इस तरह आप बैटरी चार्जिंग की समस्या से कुछ हद तक निजात पा सकते हैं।

Honda ने लांच किया ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जिसमे बार बार बैट्री चार्ज करने की झंझट खत्म
Photo : Social Media

इसे भी पढ़े-करोड़ो में कमेटी है महज 11 साल की यह बच्ची, शानदार बंगले और मर्सडीज की है मालकिन, जानें क्या करती हैं बिजनेस

होंडा का दावा है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। रेंज की बात करें तो Honda EM1 स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 48 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, कॉम्बी ब्रेकिंग, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Article By Sunil

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Comments
scroll to top